सुप्रीम कोर्ट ने वाराणसी के जिलाधिकारी को ज्ञानवापी के शिवलिंग की सुरक्षा सुनिश्चित करने के दिये आदेश, जानिये कब होगी अगली सुनवाई

डीएन ब्यूरो

उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को ज्ञानवापी प्रकरण की सुनवाई के दौरान वाराणसी के जिला मजिस्ट्रेट को आदेश दिया कि परिसर में स्थानीय अदालत की ओर से इंगित किये गये शिवलिंग स्थल की वह सुरक्षा सुनिश्चित करें। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

उच्चतम न्यायालय  (फाइल फोटो)
उच्चतम न्यायालय (फाइल फोटो)


नयी दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को ज्ञानवापी प्रकरण की सुनवाई के दौरान वाराणसी के जिला मजिस्ट्रेट को आदेश जारी किया है। 

सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में परिसर में स्थानीय अदालत की ओर से इंगित किये गये शिवलिंग स्थल की वह सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है।

यह भी पढ़ें | न्यायालय का कुकी आदिवासियों के लिए सैन्य सुरक्षा संबंधी याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार

उच्चतम न्यायालय ने अपने आदेश में कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद में नमाज़ और अन्य मज़हबी कार्यों के लिये प्रवेश पर कोई पाबंदी नहीं होगी।

इस मामले की अगली सुनवाई गुरुवार को होगी। (वार्ता)

यह भी पढ़ें | Varanasi: सुप्रीम कोर्ट ज्ञानवापी विवाद पर कल करेगा सुनवाई










संबंधित समाचार