Covid-19 Vaccination: कोविड टीकाकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया ये बड़ा फैसला, जानिये नया आदेश

डीएन ब्यूरो

देश में कोविड टीकाकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एक बहुत बड़ी बात कही है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कोविड टीकाकरण के लिए किसी को मजबूर नहीं किया जा सकता। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

कोविड टीकाकरण पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला (फाइल फोट)
कोविड टीकाकरण पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला (फाइल फोट)


नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के लिए किसी भी व्यक्ति को मजबूर नहीं किया जा सकता। न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव और न्यायमूर्ति बी. आर. गवई की खंडपीठ ने राष्ट्रीय टीकाकरण तकनीकी सलाहकार समूह के पूर्व सदस्य जैकब पुलियेन की याचिका अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति को उसकी मर्जी के खिलाफ टीका नहीं लगाया जा सकता, लेकिन सार्वजनिक स्वास्थ्य के हित के मद्देनजर सरकार आंशिक प्रतिबंध लगा सकती है।

डॉ.पुलियेन ने कोविड-19 टीकाकरण के लिए सरकार के आदेश को चुनौती दी थी। शीर्ष न्यायालय ने साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि सरकार की वर्तमान टीकाकरण की नीति को मनमाना करार नहीं दिया जा सकता।

यह भी पढ़ें | अयोध्या मामला: मध्‍यस्‍थता पैनल द्वारा समाधान न खोज पाने की स्थिति में 25 जुलाई से सुनवाई शुरू

कोविड-19 के मद्देनजर अदालत के समक्ष पेश दस्तावेज, विशेषज्ञों की राय आदि के आधार पर सार्वजनिक स्वास्थ्य को देखते हुए सरकार की मौजूदा टीकाकरण की नीति को संविधान के खिलाफ नहीं कहा जा सकता।

शीर्ष अदालत ने अपने फैसले में स्पष्ट करते हुए कहा कि विभिन्न संस्थानों, निजी संगठनों और राज्य सरकारों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों को वापस लिया जाना चाहिए, क्योंकि वे नीति के अनुरूप नहीं हैं। सर्वोच्च अदालत ने कहा कि केंद्र सरकार का बच्चों के टीकाकरण का निर्णय अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार है।  (यूनिवार्ता)

यह भी पढ़ें | अनुच्छेद 370 निरस्त करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट की दो टूक, कहा- ब्रेक्जिट जैसे जनमत संग्रह का सवाल ही नहीं, जानिये पूरा अपडेट










संबंधित समाचार