Covid-19 in Delhi: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 34 मरीजों की मौत, जानिये कितने मामले आये सामने

डीएन ब्यूरो

देश में कोरोना मामलो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगता नहीं दिख रहा है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

दिल्ली में कोरोना का कहर जारी (फाइल फोटो)
दिल्ली में कोरोना का कहर जारी (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: देश में कोरोना मामलो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। देश में पिछले तीन दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या रोजाना तीन लाख से ज्यादा दर्ज की जा रही है। राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगता नहीं दिख रहा है। हालांकि दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट में गिरावट दर्ज की गई है। 

यह भी पढ़ें | Covid-19: कोरोना के बढते संकट के बीच दिल्ली में भी लग सकता है नाइट कर्फ्यू, जानिये ये जरूरी अपडेट

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9 हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं। दिल्ली में रविवार को कोरोना के कुल 9197 नए केस मिले हैं। वहीं, कोरोना के 34 मरीजों की मौत भी हुई है। दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट घटकर 13.3 प्रतिशत हो गई है।

यह भी पढ़ें | Corona Alert: दिल्ली में 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू, कोरोना के कारण रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेंगी पाबंदियां

इससे एक दिन पहले यानि शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 11486 नए मामले सामने आए थे, जबकि 45 मरीजो ने जान गंवाई थी। शनिवार को दिल्ली में संक्रमण दर 16.36 प्रतिशत थी।
 










संबंधित समाचार