Corona in Delhi: दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ी, एक दिन में हुई इतनी मौतें
राजधानी में वैश्विक महामारी कोविड-19 भयावह रुप लेती जा रही है और पिछले 24 घंटों में 20 मरीजों की मृत्यु से वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 106 हो गयी है तथा संक्रमितों का आंकड़ा करीब आठ हजार हो गया है।
नयी दिल्ली: राजधानी में वैश्विक महामारी कोविड-19 भयावह रुप लेती जा रही है और पिछले 24 घंटों में 20 मरीजों की मृत्यु से वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 106 हो गयी है तथा संक्रमितों का आंकड़ा करीब आठ हजार हो गया है।
20 deaths&359 new positive cases were reported in Delhi in 24 hours till midnight y'day, taking the total number of cases to 7998 and deaths to 106. 346 people have been cured/discharged taking the total number of recovered cases to 2858: Delhi Health Minister Satyendar Jain pic.twitter.com/qGG7Y62pVV
यह भी पढ़ें | Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12000 के पार
— ANI (@ANI) May 13, 2020
स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने बुधवार को मीडिया को बताया कि पिछले 24 घंटों में 20 और मरीजों की वायरस ने जान ले ली और मरने वालों की कुल संख्या 106 पर पहुंच गई। पिछले 48 घंटों में 33 लोगों की वायरस से मौत हो चुकी है।
जैन ने बताया कि इस दौरान 359 नये संक्रमित सामने आने से कुल संख्या 7998 हो गई है।पिछले 24 घंटों में राहत की बात यह रही कि 346 रोगी ठीक हुए और अब तक कुल 2858 मरीज वायरस से स्वस्थ हो चुके हैं। राजधानी में फिलहाल 5034 सक्रिय मामले हैं। (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
Delhi Corona Update: दिल्ली में गंभीर होती जा रही कोरोना मरीजों की संख्या, जानें ताजा आंकड़े