ICC के नए चेयरमैन जय शाह ने 2032 ब्रिस्बेन ओलंपिक के शीर्ष अधिकारियों से की मुलाकात

डीएन ब्यूरो

आईसीसी के नए चेयरमैन जय शाह ने ब्रिस्बेन ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने को लेकर 2032 ओलिंपिक कमिटी से मुलाकात की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जय शाह ने ब्रिस्बेन ओलंपिक के CEO से की मुलाकात
जय शाह ने ब्रिस्बेन ओलंपिक के CEO से की मुलाकात


दुबई: आईसीसी के नए चेयरमैन जय शाह एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच के लिए वह ब्रिस्बेन पहुंचे। वहां उन्होंने 2032 ब्रिस्बेन ओलंपिक आयोजन समिति के अधिकारियों से खास बैठक की। 

जय शाह ने शेयर की जानकारी 

जय शाह ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीरें साझा करते हुए दी। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, "'ओलंपिक आंदोलन में क्रिकेट की भागीदारी के लिए आने वाला समय बहुत रोमांचक है। ब्रिस्बेन, ऑस्ट्रेलिया में ब्रिस्बेन 2032 ओलंपिक आयोजन समिति के साथ एक बैठक।" हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि 2032 ब्रिस्बेन ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया जाएगा या नहीं।

यह भी पढ़ें | Gorakhpur: पुराने आलू को केमिकल से नया बनाने का घातक खेल, फूड विभाग की सख्त कार्रवाई

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इस बैठक में ब्रिस्बेन 2032 आयोजन समिति की सीईओ सिंडी हुक और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले भी मौजूद रहे।

128 सालों के बाद Olympics में क्रिकेट की वापसी

यह भी पढ़ें | Raebareli: शादी समारोह में हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत, तीन घायल

गौरतलब है कि क्रिकेट को 128 साल बाद ओलंपिक में वापसी का मौका मिला है। 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया गया है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने पिछले साल ही क्रिकेट को लॉस एंजिलिस ओलंपिक का हिस्सा बनाने की मंजूरी दी थी।

1900 के ओलंपिक में शामिल हुआ था क्रिकेट 

इससे पहले क्रिकेट केवल 1900 के पेरिस ओलंपिक में खेला गया था, जहां इंग्लैंड और फ्रांस के बीच मुकाबला हुआ था। लंबे समय से क्रिकेट को ओलंपिक में लाने की कोशिशें चल रही थीं, जो अब जाकर सफल हुई हैं।










संबंधित समाचार