Bengaluru techie suicide: जौनपुर में बेंगलुरू पुलिस का डेरा, निकिता सिंघानिया के घर पसरा सन्नाटा, देखिये LIVE रिपोर्ट
यूपी के जौनपुर में अतुल सुभाष सुसाइड मामले आरोपी निकिता सिंघानिया के घर पर सन्नाया पसरा हुआ है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जौनपुर: अतुल सुभाष सुसाइड मामले में पुलिस ने आरोपी निकिता सिंघानिया, उसकी मां और उसके भाई को गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। लेकिन चौथे आरोपी सुशील सिंघानिया की गिरफ्तारी के लिए बेंगलुरु पुलिस की धरपकड़ जारी है। पुलिस जौनपुर स्थित निकिता सिंघानिया के घर पर डेरा डाले हुए है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने निकिता को गुरुग्राम और निकिता की मां और भाई को इलाहाबाद से हिरासत में लिया है।
यह भी पढ़ें |
Jaunpur Police Encounter: पुलिस मुठभेड़ में 3 शातिर चोर गिरफ्तार, 1 के पैर में लगी गोली
डाइनामाइट न्यूज की टीम मामले की ताजा जानकारी के लिए निकिता सिंघानिया के घर पर है और मामले की पल पल की जानकारी पहुंचा रही है।
डाइनामाइट न्यूज के अनुसार पुलिस चौथे आरोपी सुशील कुमार सिंघानिया की तलाश कर रही है। पुलिस कभी भी आरोपी के मकान पर नोटिस चस्पा कर सकती है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: यूपी में अब होंगे 76 सूबे, जानिए नए जिले के बारे में
बता दें कि निकिता, उसकी मां और भाई पर 3 करोड़ रुपए मांगने का आरोप लगा है। अतुल की स्टेटमेंट के अनुसार निकिता ने केस वापस लेने के लिए 3 करोड़ रुपए की मांग की थी। वहीं बेटे से मिलने के लिए अतुल से 30 लाख रुपए की डिमांड पेश की थी।
गौरतबल है कि मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजीनियर को सोमवार को उनके बेंगलुरु के फ्लैट में मृत पाया गया। अतुल सुभाष के भाई ने पत्नी निकिता, उसकी मां निशा, भाई अनुराग और चाचा सुशील सिंघानिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।