Obscene Dance in Fatehpur: फतेहपुर में बार बालाओं ने अश्लील डांस पर लगाए ठुमके

डीएन ब्यूरो

फतेहपुर के राधानगर थाना क्षेत्र में बार बालाओं का फूहड़ नृत्य देर रात तक चलता रहा। पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बार बालाओं ने लगाए अश्लील ठुमके
बार बालाओं ने लगाए अश्लील ठुमके


फतेहपुर: जनपद के राधानगर थाना क्षेत्र में अन्दौली गांव में चेयरमैन के घर के पास आयोजित एक कार्यक्रम में बार बालाओं का फूहड़ नृत्य देर रात तक चलता रहा लेकिन हैरानी की बात यह है कि पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पुलिस की कार्यशैली और इलाके में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

ग्रामीणों के अनुसार कार्यक्रम में तेज आवाज में डीजे बजाया गया और बार बालाओं के नृत्य को लेकर भीड़ जुटी रही। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को देने की कोशिश की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस दौरान पुलिस की निष्क्रियता से लोगों में रोष व्याप्त है।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: रामलीला के मंच पर बार बालाओं ने अश्लील डांस पर लगाए ठुमके

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह पहली बार नहीं है जब राधानगर थाना पुलिस पर ऐसे आरोप लगे हैं। इससे पहले भी इस क्षेत्र में अवैध गतिविधियों को लेकर शिकायतें आती रही हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से ठोस कदम उठाने में उदासीनता देखी गई है।

क्षेत्रवासियों ने कहा कि क्या पुलिस से ऐसे मामलों पर लगाम लगा पाएगी, या यह सिलसिला यूं ही चलता रहेगा?

यह भी पढ़ें | Double Murder in Fatehpur: फतेहपुर डबल मर्डर में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

उन्होंने प्रशासन से इस मामले पर त्वरित कार्रवाई की मांग की है।










संबंधित समाचार