Odisha: बस मालिकों के संगठन ने दस ऑक्टूबर को किया हड़ताल का आह्वान,जानिये पूरा अपडेट
‘ऑल ओडिशा बस ओनर्स एसोसिएशन’ ने सरकार की ओर से ‘लोकेशन -एक्सेसिबल मल्टी मॉडल इनिशिएटिव (एलएसीसीएमआई) शुरु किए जाने के कदम के खिलाफ राज्य भर में दस अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
भुवनेश्वर: ‘ऑल ओडिशा बस ओनर्स एसोसिएशन’ ने सरकार की ओर से ‘लोकेशन -एक्सेसिबल मल्टी मॉडल इनिशिएटिव (एलएसीसीएमआई) शुरु किए जाने के कदम के खिलाफ राज्य भर में दस अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया है।
एलएसीसीएमआई योजना के अनुसार सभी ग्राम पंचायतों, ब्लॉक मुख्यालयों, जिला मुख्यालयों, मुख्य शहरों और आर्थिक केन्द्रों को जोड़ने के लिए कम से कम 1,000 बसें लाई जाएंगी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ‘ऑल ओडिशा बस ओनर्स एसोसिएशन’ ने मल्कानगिरि जिले में योजना के क्रियान्वयन के विरोध में अविभाजित कोरापुट जिले में दो अक्टूबर से ‘चक्का जाम’ का आह्वान किया है। अविभाजित कोरापुट में चार जिले हैं- कोरापुट, नबरंगपुर, रायगढ़ और मल्कानगिरि।
यह भी पढ़ें |
वाहन चालकों की हड़ताल से सार्वजनिक परिवहन सेवा बेपटरी, पढ़ें पूरा अपडेट
संगठन के महासचिव देवेन्द्र साहू ने कहा कि दो अक्टूबर को 24 घंटे के लिए अविभाजित कोरापुट में कोई बस नहीं चलेगी और बाद में इस आंदोलन को ओडिशा भर में चलाया जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘‘ अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो हम 10 अक्टूर से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।’’
ओडिशा का सार्वजनिक परिवहन तंत्र ज्यादातर निजी बसों पर निर्भर है। बस एसोसिएशन ने आरोप लगाया कि एलएसीसीएमआई लागू होने से उनका व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित होगा क्योंकि योजना के तहत यात्री बसें और निजी बसें एक ही समय पर चलेंगी।
यह भी पढ़ें |
ओडिशा के नयागढ़ में एक करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर जब्त
इस बीच एसोसिएशन के महासचिव ने परिवहन आयुक्त एवं राज्य परिवहन प्राधिकरण के अध्यक्ष को पत्र लिखा है।