स्वर्ण पदक विजेता हॉकी खिलाड़ियों और स्टाफ को पांच पांच लाख रूपये देगी ओडिशा सरकार

डीएन ब्यूरो

एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय पुरूष हॉकी टीम को बधाई देते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हर खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के सदस्य को पांच पांच लाख रूपये नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया है । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पांच पांच लाख रूपये देगी ओडिशा सरकार
पांच पांच लाख रूपये देगी ओडिशा सरकार


भुवनेश्वर: एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय पुरूष हॉकी टीम को बधाई देते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हर खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के सदस्य को पांच पांच लाख रूपये नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया है ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पटनायक ने शुक्रवार को कहा कि एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर पेरिस ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाली टीम को उनके इस प्रदर्शन के सम्मान में यह पुरस्कार दिया जायेगा ।

यह भी पढ़ें | Crime In Odisha: आय से अधिक सम्पति मामले में उप-अधिशासी अभियंता गिरफ्तार

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉल के जरिये खिलाड़ियों से बात भी की ।

उन्होंने कहा ,‘‘ भारतीय पुरूष हॉकी टीम को बधाई । उनके समर्पण और अथक परिश्रम ने एक बार फिर साबित कर दिया कि हॉकी वाकई भारत का खेल है । ओडिशा में हमारे दिलों में हॉकी की खास जगह है और यह ऐतिहासिक दिन हमारी स्मृतियों में हमेशा रहेगा । पेरिस ओलंपिक के लिये टीम को शुभकामना ।’’

यह भी पढ़ें | ओडिशा के नयागढ़ में एक करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर जब्त

ओडिशा 2018 से भारतीय हॉकी टीमों का प्रायोजक है ।

 










संबंधित समाचार