ओडिशा: कंधमाल के नागरिकों के संगठन की फुलबनी को गोपालपुर-रेढ़ाखोल रेल गलियारे में शामिल करने की मांग
ओडिशा के कंधमाल जिले में नागरिकों के एक संगठन ने ओडिशा और केन्द्र सरकार से ‘जनजातीय गौरव गलियारे’ के तहत गोपालपुर से रेढ़ाखोल तक प्रस्तावित रेल संपर्क में फुलबनी शहर को शामिल करने की मांग की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फुलबनी (ओडिशा): ओडिशा के कंधमाल जिले में नागरिकों के एक संगठन ने ओडिशा और केन्द्र सरकार से ‘जनजातीय गौरव गलियारे’ के तहत गोपालपुर से रेढ़ाखोल तक प्रस्तावित रेल संपर्क में फुलबनी शहर को शामिल करने की मांग की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जिला रेलवे कार्रवाई समिति (डीआरएसी) ने कंधमाल के जिलाधिकारी ए ईश्वर पाटिल के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक ज्ञापन भेजा है।
नागरिकों के संगठन ने ज्ञापन में दावा किया कि पूर्व तट रेलवे ने गोपालपुर से रेढ़ाखोल तक 245 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन के लिए एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की थी।
यह भी पढ़ें |
ओडिशा: कॉफी उत्पादक किसानों ने बारिश से फसल प्रभावित होने के बाद सरकारी हस्तक्षेप की मांग की
संगठन ने कहा,‘‘गलियारे में फुलबनी सहित 18 स्टेशन थे, लेकिन संशोधित डीपीआर में फुलबनी स्टेशन को शामिल नहीं किया गया। कथित तौर पर कुछ तकनीकी और आर्थिक कारणों का हवाला देते हुए लाइन को चकपड़ (कंधमाल) से मधापुर (बौध) की ओर मोड़ दिया गया।’’
कार्रवाई समिति के अध्यक्ष कमलकांत पांडे ने बताया कि समिति ने सरकार से फुलबनी को प्रस्तावित रेलवे परियोजना में शामिल करने के उसके अनुरोध पर गौर करने का अनुरोध किया।
उन्होंने कहा कि कंधमाल जिले में 40 प्रतिशत से अधिक आदिवासी आबादी है, वहां खनिज का एक बड़ा भंडार है, वन उपज और पर्यटन की संभावनाएं हैं और अगर इसे रेलवे लाइन से जोड़ा जाता है तो इससे लाभ होगा।
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस ने ओडिशा में जाति सर्वेक्षण कराने की मांग की
समिति में कहा है कि यदि दो सप्ताह के अंदर इस संबंध में कोई आश्वासन नहीं मिला तो गांधी जयंती से जिलाव्यापी आंदोलन किया जाएगा।