धामी सराकर का तीन साल का कार्यकाल पूरा, पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का ने गिनाई उपलब्धियां
सूबे की धामी सरकार के तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता एंव पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का ने धामी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सरकार ने इन तीन सालों में कई ऐतिहासिक कार्य किये है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लालकुआं: सूबे की धामी सरकार के तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता एंव पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का ने धामी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सरकार ने इन तीन सालों में कई ऐतिहासिक कार्य किये है।
यहाँ अपने आवास पर प्रेसवार्ता में बातचीत करते हुए लालकुआं भाजपा के पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का ने कहा कि प्रदेश की धामी सरकार के नेतृत्व में सूबे में कई विकास कार्यों को धरातल पर उतारा है।
यह भी पढ़ें |
पूर्व भाजपा विधायक की बेटी को आपत्तिजनक फोटो भेजकर ब्लैकमेल, फिल्म अभिनेत्री समेत दो पर मुकदमा दर्ज
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने समान नागरिक संहिता लागू करना और राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक बताया। उन्होंने कहा कि धामी सरकार के नेतृत्व में यूसीसी कालू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है।इसके अलावा सख्त भू कानून लाकर उत्तराखंड की संस्कृति को संरक्षण करना, नकल विरोधी कानून बनाकर प्रतियोगी परीक्षा में पारदर्शिता लाने वाले कानून अहम रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में तीर्थाटन, पर्यटन, शीतकालीन, यात्रा शुरू करने के साथ ही बर्षो से लंबित पड़ी जमरानी बांध परियोजना को शुरू करना, तथा वह के प्रभावित लोगों के विस्थापन की व्यवस्था करना सहित कई एतिहासिक कार्य धामी सरकार में सम्भव हो पाये है।
उन्होंने कहा कि धामी सरकार ने उत्तराखण्ड में लैड जिहाद के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही कर कई एकड़ सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं और क्षैतिज आरक्षण व आर्थिक रूप से मजबूत बनने की दिशा में भी कई महत्वपूर्ण निर्णय धामी सरकार ने लिए है। उन्होंने कहा कि धामी सरकार का तीन साल का कार्यकाल लोककल्याण, सेवा, और सुशासन को समर्पित, रहा है। उन्होंने इसके लिए धामी सरकार को बधाई और शुभकामनाएं दी है।
यह भी पढ़ें |
धामी सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर बहुद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर का भव्य आयोजन