उत्तर प्रदेशः श्री गणेश जी के जन्मोत्सव पर निर्जला व्रत रहकर महिलाएं करेंगी पुत्र दीर्घायु की कामना
मंगलवार को पुत्र के दीर्घायु के लिए महिलाएं निर्जला व्रत रहकर भगवान श्री गणेश की पूजा करेंगी और रात को 8:22 बजे चन्द्रोदय के बाद अघ्र्य अर्पित करेंगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
महराजगंजः माघ मास कृष्ण पक्ष की संकष्टी चतुर्थी तिथि। महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रहकर पुत्र दीर्घायु के लिए श्री गणेश जी की पूजा आराधना करेंगी।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः संकष्टी चौथ व्रत रहकर महिलाओं ने की श्री गणेश भगवान की पूजा, मांगी पु़त्र दीर्घायु का वरदान
मंगलवार को चन्द्रोदय 8 बजकर 22 मिनट पर होगा। महिलाएं चन्द्रमा को अघ्र्य देंगी और भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा कर सुखमय जीवन की कामना करेंगी।
यह भी पढ़ें |
Ganesh Chaturthi Video: यूपी के अलग-अलग शहरों में गणेश चतुर्थी की धूम, देखिये स्कूली बच्चों की खास गणपति रंगोली
पंडित उदयराज मिश्र के अनुसार संकष्टी चतुर्थी के दिन ही भगवान श्री गणेश का जन्म हुआ था। इस दिन महिलाओं को बिना कुछ खाए-पिए व्रत रहने का विधान है। इस दिन श्री गणेश, भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना करने से उन्हें सौभाग्य की प्राप्त होती है।