Gyanvapi temple: चैत्र नवरात्रि की चतुर्थी पर ज्ञानवापी मंदिर में माता ‘श्रृंगार गौरी’ के दर्शन-पूजन, महिलाएं पहली बार हुईं शामिल
उत्तर प्रदेश के वाराणसी के बहुचर्चित ज्ञानवापी मंदिर के लिए चैत्र नवरात्रि की चतुर्थी पर आज का दिन बेहद खास रहा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
वाराणसी: बहुचर्चित ज्ञानवापी मंदिर से बड़ी खबर है। चैत्र नवरात्रि की चतुर्थी पर आज ज्ञानवापी मंदिर में मां श्रंगार गौरी की विशेष पूजा की गई। कड़ी सुरक्षा के बीच याचिकाकर्ता महिलाओं को अन्य भक्तों के साथ माता “श्रृंगार गौरी” के दर्शन पूजन के लिए तहखाने में पहली बार प्रवेश करने की अनुमति दी गई।
यह भी पढ़ें |
Gyanvapi Case: ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता का निधन
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ज्ञानवापी मामले में याचिकाकर्ता चारों वादिनी महिलाओं ने भी मां श्रंगार गौरी की विशेष पूजा अर्चना में हिस्सा लिया।
माता श्रृंगार गौरी का दर्शन पूजन साल में केवल एक ही बार होता है।
यह भी पढ़ें |
योगी आदित्यनाथ ने श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कर लोक कल्याण की कामना की
मंदिर में पूजा अर्चना से पहले पूरे वाराणसी में माँ श्रृंगार गौरी पूजा के लिए भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोगो ने भाग लिया।