UP News: एनकाउंटर में ढेर अपराधी, बैंक में चोरी की बड़ी घटना को दिया था अंजाम
इंडियन ओवरसीज बैंक में लूट को अंजाम देने वाले अपराधी को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
गाजीपुर: लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकर को तोड़कर लूट मामले में पुलिस ने एक और एनकाउंटर में दूसरे बदमाश को ढेर कर दिया। 25 हजार के इनामी बदमाश सन्नीदयाल को पुलिस ने मंगलवार सुबह मुठभेड़ में मार गिराया। इस कार्रवाई को गाजीपुर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन कर अंजाम दिया है। इससे पहले भी पुलिस ने लखनऊ में एक आरोपित को मुठभेड़ में ढेर किया था।
यह भी पढ़ें |
Lucknow: यूपी एसटीएफ ने 50 हजार के पुरस्कार घोषित आरोपी को किया गिरफ्तार
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, आरोपी के पास से पुलिस ने एक 32 बोर की पिस्टल, कारतूस, एक मोटरसाइकिल और चोरी की गई चांदी बरामद की है। दरअसल, गाजीपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मंगलवार सुबह चेकिंग के दौरान बारा चौकी इंचार्ज द्वारा एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को मुंह बांध कर आते देख रोकने का प्रयास किया गया। इसके बाद बाइक सवार तेज गति से पुलिस टीम पर मोटरसाइकिल चढ़ाने का प्रयास करते हुए बिहार बॉर्डर की ओर भागने लगा। इसके बाद चौकी इंचार्ज द्वारा बिहार बॉर्डर पर स्वाट/ सर्विलांस व प्रभारी निरीक्षक को सूचना दी गई।
यह भी पढ़ें |
Encounters in UP: यूपी में फिर एनकाउंटर, रात के अंधेरे में देखिये कैसे ढेर हुए दो कुख्यात, पुलिस का बड़ा खुलासा
सूचना पर पुलिस ने बाइक सवार संदिग्ध व्यक्तियों की घेराबंदी कर दी। आगे भागने का रास्ता न होने पर एक बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी है। वहीं दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। घायल बदमाश को पुलिस जिला अस्पताल ले गई, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।