Gorakhpur: संपत्ति हड़पने के लिये भाई की हत्या कर शव फेंकने वाला आरोपी गिरफ्तार
यूपी के गोरखपुर में संपत्ति हड़पने के लिये भाई की हत्या कर शव फेंकने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
गोरखपुर: जनपद में आज सहजनवां थाना क्षेत्र में हुए हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने संपत्ति हड़पने के लिए अपने बड़े भाई की हत्या कर शव फेंकने वाले आरोपी छोटू दूबे को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur: खजनी एसडीएम के अर्दली सहित पुत्रों पर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव कुमार ग्रोवर के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान के दौरान पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी छोटू दूबे को दबोचा है।
यह भी पढ़ें |
भाई बड़ा या संपत्ति? बेचन निषाद की हरकत से कांप रहे सब रिश्तेदार.....
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपने भाई की हत्या कर शव को सिसई घाट के पास राप्ती नदी में फेंक दिया था। इस मामले के खुलासे के लिए थानाध्यक्ष विशाल कुमार उपाध्याय, कॉन्स्टेबल चालक शमशेर बहादुर पाल, कॉन्स्टेबल गोविन्द यादव और कॉन्स्टेबल प्रवीण सिंह टीम के साथ लगे थे।