Gorakhpur: खजनी एसडीएम के अर्दली सहित पुत्रों पर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज
यूपी के गोरखपुर में खजनी एसडीएम के अर्दली सहित पुत्रों पर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
गोरखपुर: जनपद में खजनी तहसील के एसडीएम के अर्दली सहित उनके पुत्रों पर हरपुर बुदहट पुलिस ने छेड़खानी का मुकदमा दर्ज किया है। यह मामला ग्राम सभा डोमरैला का है, जहां जमीनी विवाद में दूसरे पक्ष की महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें करने का आरोप लगा है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक पीड़िता का आरोप है कि जमीनी विवाद के दौरान एसडीएम के अर्दली ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और अश्लील हरकतें कीं। उन्होंने बताया कि एसडीएम के प्रभाव के कारण मामला पहले छेड़छाड़ तक ही सीमित रह गया था, लेकिन पुलिस ने अब उनके तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur: लड़की के परिजनों ने की मजनू की धुनाई, मौसा के घर शादी के बहाने पहुंचा था प्रेमिका के घर
दरअसल ग्राम सभा डोमरैला के कैराडीह में भूमि को लेकर फौजदार और धनुषधारी अशोक गंगा के बीच विवाद चल रहा था। जमीन के बंटवारे की जांच नायब तहसीलदार सूरज राम द्वारा की जा रही थी। इसी दौरान एक पक्ष का आरोप है कि एसडीएम के अर्दली ने महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीरें दर्ज कर ली हैं। मामले की जांच शुरू कर दी है। एसडीएम के प्रभाव के बावजूद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उक्त मामले में एसओ हरपुर बुदहट में महेश कुमार ने बताया कि महिला के तहरीर मुखदमा फौजदार सहित अन्य पर पंजीकृत किया गया है। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच करेगी और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur: संपत्ति हड़पने के लिये भाई की हत्या कर शव फेंकने वाला आरोपी गिरफ्तार