बिहार में बड़ी हलचल: नीतिश कुमार कब क्या कर दें.. कोई नहीं समझ सकता

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से ठीक पहले बिहार में सियासी हलचल जोरों पर हैं। अबसे थोड़ी देर पहले राबड़ी देवी के आवास पर आयोजित इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

राबड़ी के घर इफ्तार पार्टी में पहुंचे सीएम नीतीश
राबड़ी के घर इफ्तार पार्टी में पहुंचे सीएम नीतीश


पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से ठीक एक दिन पहले बिहार में सियासी हलचल जोरों पर हैं। अबसे थोड़ी देर पहले राबड़ी देवी के आवास पर आयोजित इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए। नीतीश कुमार के इस पार्टी में शामिल होने पर आरजेडी ने कहा कि यह बिहार की जनता के लिये एक बड़ा संदेश है। इससे पहले सीएम नीतीश कुमार तेज प्रताप यादव की शादी में शामिल हुए थे।

इफ्तार पार्टी का आयोजन की पूरी तैयारी तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने मिलकर किया, जो राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर आयोजित की गई।इसमें बिहार के समस्त जिलों से मुस्लिम समाज के लोगों और अन्य हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया।

यह भी पढ़ें | बिहार में नये सियासी समीकरण के संकेत, CM नीतीश कुमार जाएंगे तेजस्वी की पार्टी में, राबड़ी देवी के आवास पर होगी दावत-ए-इफ्तार

नीतीश कुमार का इस पार्टी में शामिल होना तेजस्वी यादव के लिये दोहरी खुशी है। क्योंकी लालू यादव को आज ही झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिली है। दूसरा यह मौका नीतीश और तेजस्वी को और करीब ला गया है।  

यह भी पढ़ें | Bihar Politics: क्या बीजेपी को गच्चा देकर बिहार के सीएम बने रहेंगे नीतीश? चर्चाओं का बाजार गरमाया










संबंधित समाचार