Kisan Andolan: किसानों के आंदोलन से कई सड़कें और राजमार्ग बाधित, दिल्ली-एनसीआर आने वाले लोगों की बढ़ी मूसीबतें

डीएन ब्यूरो

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन चौथे दिन भी जारी है। हजारों की संख्या में किसान दिल्ली बॉर्डर पर मौजूद है। इस आंदोलन के कारण दिल्ली-एनसीआर आने वाले लोगों की मूसीबतें बढ़ गयी है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



नई दिल्ली: मोदी सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन आज चौथे दिन भी जारी है। हजारों की संख्या में किसान दिल्ली की सीमा पर डटे हुए हैं और वहां से कहीं ओर जाने को तैयार नहीं है। किसानों के आंदोलन के कारण कई सड़कें और राजमार्ग बुरी तरह बाधित हो गये हैं, जिस कारण दिल्ली आने वाले लोगों को भारी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। किसान आंदोलन के कारण ठप्प पड़े यातायात के कारण कई छात्र परीक्षा देने तक नहीं पहुंच सके।

किसानों को रोकने के लिये दिल्ली सीमा पर बड़ी संख्या में पुलिस और सुरक्षा कर्मी भी तैनात हैं। अब किसानों ने ऐलान किया है कि वे सिंधु बॉर्डर पर ही अपना आंदोलन जारी रखेंगे। पुलिस ने किसानों को बुराड़ी के निरंकारी ग्राउंड में धरना-प्रदर्शन करने की इजाजत दी थी लेकिन आंदोलन के लिये वहां पहुंचने वाले किसानों संख्या काफी कम है।

यह भी पढ़ें | Farmers Protest: दिल्ली बॉर्डर पर हजारों किसानों का आंदोलन 5वें दिन भी जारी, 5 एंट्री प्वाइंट्स ब्लॉक करने का ऐलान

दरअसल, किसान दिल्ली सीमा पर आंदोलन करके सार्वजनिक परिवहन समेत सभी तरह के आवागमन को पूरी तरह बाधित कर सरकार पर दबाव बनाना चाहते हैं।

किसानों के आंदोलन के कारण कई राजमार्ग बुरी तरह बाधित हैं और दिल्ली-एनसीआर आने वाले लोगों और यात्रियों को कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। जनता की बढ़ती परेशानियों के बीच अब देखने वाली बात यह है कि आखिर केंद्र सरकार किसानों के इस आंदोलन को कैसे खत्म करवाती है।

यह भी पढ़ें | Farmers Protest: मांगों पर अड़े किसान, बातचीत के लिये झुकी सरकार, जारी प्रदर्शन के बीच आज होगी अहम बातचीत










संबंधित समाचार