Barabanki Crime: पुलिस ने 2 तस्करों को किया गिरफ्तार 1 करोड़ से अधिक कीमत की मार्फिन बरामद
बारावंकी पुलिस ने 2 तस्करों को किया गिरफ्तार 1 करोड़ से अधिक कीमत की मार्फिन बरामद की हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

बाराबंकी: पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। रामनगर थाना पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस की मदद से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में रामनगर थाना क्षेत्र के रजनापुर निवासी साहिल और मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के सूरतगंज निवासी तौसिफ शामिल हैं। दोनों को बिकनापुर मोड़, अमौली कलां के पास से गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें |
सोनभद्र में नशे के कारोबार पर बड़ी चोट, पुलिस ने बरामद किये एक करोड़ के ड्रग्स
आरोपियों के पास से 1 किलो 5 ग्राम मारफीन बरामद की गई है। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस ने मौके से एक मोटरसाइकिल (UP 41 AE 8726) भी जब्त की है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी इसी मोटरसाइकिल से बाराबंकी और आसपास के जिलों में मादक पदार्थों की तस्करी करते थे। पुलिस ने रामनगर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें |
बिजनौर में पुलिस की हिस्ट्रीशीटर से मुठभेड़, बदमाश ने की पुलिस पर फायरिंग