UP News: पूर्व विधायक असलम चौधरी गिरफ्तार
धौलाना के पूर्व विधायक असलम चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आज उसे गाजियाबाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
गाजियाबाद: धौलाना (Dhaulana) के पूर्व विधायक असलम चौधरी (Aslam Chaudhary) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जमीन पर कब्जा करने और दो करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तारी हुई है। बता दें कि एमपी/एमएलए कोर्ट ने 23 अगस्त को असलम चौधरी और उसके दो सहयोगी जुनैद टाटा और जुबैर टाटा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी उत्तराखंड के रुड़की से की गई है। सोमवार यानी आज उसे गाजियाबाद कोर्ट (Ghaziabad Court) में पेश किया जाएगा। यह मामला जुलाई 2023 का है। इसकी रिपोर्ट मसूरी थाने (Masuri Police Station) में यामीन उर्फ राजा दीवान ने दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: बसपा के पूर्व सांसद समेत कई नेता सपा में शामिल, अखिलेश बोले पार्टी को मिलेगी मजबूती
पुलिस के बुलाने पर भागा पूर्व विधायक
यामीन (Yamin) का आरोप है कि असलम चौधरी, उसके बेटे शाहनवाज और कुछ लोगों ने उनकी पुश्तैनी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया। दो करोड़ की रंगदारी मांगी। यामीन ने अक्तूबर 2023 को दर्ज की गई इस मामले की एफआईआर में बताया था कि जब उन्होंने पुलिस को बुलाया तो पूर्व विधायक अपने साथियों के साथ भाग गया।
पूर्व विधायक के खिलाफ मिले साक्ष्य
पुलिस को जांच में पूर्व विधायक और उसके सहयोगियों के खिलाफ साक्ष्य मिले। इस पर कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया। एसीपी मसूरी नरेश कुमार (Naresh Kumar) ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी होगी।
यह भी पढ़ें |
Akhilesh Yadav: बसपा से गठबंधन टूटने की अखिलेश ने बतायी ये वजह
सपा के टिकट पर मिली हार
बता दें कि असलम चौधरी 2017 में बसपा (BSP) के टिकट पर चुनाव जीतकर धौलाना से विधायक बना था। इसके बाद उसने समाजवादी पार्टी (SP) ज्वाइन कर ली थी। 2022 का चुनाव सपा के टिकट पर ही लड़ा था। इसमें उसे हार मिली।