Raebareli Crime: चार वाहन चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिये क्या हुआ बरामद

डीएन संवाददाता

रायबरेली पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले ग्रहों के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गिरफ्तार किए गए 4 अभियुक्त
गिरफ्तार किए गए 4 अभियुक्त


रायबरेली: जनपद के सलोन थाना पुलिस द्वारा एक बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस द्वारा वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से दो ट्रैक्टर ट्राली पर दो मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा करते बताया कि 20 फरवरी को सलोन थाना क्षेत्र के ग्राम चपाई का पुरवा निवासी सुनील कुमार ने ट्रैक्टर ट्राली चोरी होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। जिसमे आज पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धारा में मुकदमा दर्ज करके उन्हें जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें | Crime in Raebareli: सांसी गैंग की 4 महिलाएं हुई गिरफ्तार, बुजुर्ग महिलाओं को करती थी टारगेट

यह हुआ बरामद

इनके पास से बरामद वाहनों की कीमत 8 लाख रुपये है। पकड़े गए आरोपियों में दीपक कुमार तिवारी निवासी कंचनपुर थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़ के खिलाफ रायबरेली व प्रतापगढ़ में कई मुकदमे दर्ज हैं। वहीं विवेक वर्मा, नवनीत शर्मा, राहुल पटेल के खिलाफ छिनैती के पहले से कई मामले दर्ज हैं। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से दो अदद ट्रेक्टर व दो अदद मोटरसाइकिल बरामद हुए हैं। एसपी ने बताया कि यह लोग चोरी से पहले रेकी किया करते थे। फिर मौका देखकर वाहन चोरी कर लिया करते थे।

यह भी पढ़ें | Raebareli News: रायबरेली में आधा दर्जन के ख़िलाफ गैंगस्टर कार्रवाई, जानिये पूरा मामला










संबंधित समाचार