Crime in Raebareli: सोती रही पुलिस और चोर घर में लगाते रहे सेंध
रायबरेली में चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के नगदी, आभूषण व जेवरात लूट लिये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: चोरों ने बीती रात एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के नगदी, आभूषण व जेवरात लूट लिये। घटना की जानकारी ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच करते हुए विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
मामला रायबरेली जिले के गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोझरी गांव का है। जहां पर रहने वाले बबलू पुत्र मरहूम इब्राहिम के घर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
यह भी पढ़ें |
Raebareli News: अदालत ने दुष्कर्मी चाचा को सुनाई ये सजा, जानिये हैरान करने वाला मामला
जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि बीती रात चोरों ने घर के पीछे बने लैट्रिन की छत के रास्ते घर की छत पर चढ़कर रास्ता बनाते हुए कमरे में घुसकर अलमारी और बक्से का ताला तोड़ते हुए 70 हजार रुपए नगदी समेत लाखों रुपए के जेवरात व आभूषण पर कर दिए हैं।
पीड़ित द्वारा बताया जा रहा है कि यह घटना शनिवरा-रविवार देर रात 2:00 बजे की है। इस दौरान घर के पीछे के कमरे में सभी सामान रखे हुए थे और उस कमरे में कोई भी व्यक्ति सोता नहीं था। इस पूरी घटना की जानकारी सुबह मेरी मां को 6:00 बजे हुई जब वह पीछे कमरे में साफ सफाई करने के लिए गई तो वक्त से और अलमारी का ताला टूटा हुआ था। पूरी घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली में भीषण हादसा; मां की मौत, बेटा पहुंचा अस्पताल
गुरबक्श गंज थाना अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस टीम पहुंच गई है और फोरेंसिक टीम के साथ साक्षय एकत्र किए जा रहे हैं और पीड़ित पक्ष के तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर दिया जाएगा ।