Bengaluru techie suicide: अतुल सुभाष सुसाइड केस में बड़ा अपडेट, निकिता के घर पहुंची जौनपुर पुलिस
यूपी के जौनपुर में अतुल सुभाष के आत्महत्या मामले में पुलिस निकिता सिंघानिया के घर पहुंची है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
जौनपुर: बेंगलुरू में आईटी प्रोफेशनल अतुल सुभाष की आत्महत्या ने हर किसी को झकझोर रख दिया है। अतुल सुभाष के आत्महत्या मामले में जौनपुर पुलिस बुधवार शाम को निकिता सिंघानिया के घर पहुंची है। जौनपुर पुलिस भी अब इस मामले की जांच में जुट गई है और मृतक अतुल की पत्नी सवालों के घेरे में है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक थोड़ी देर पहले अतुल सुभाष के आत्महत्या के मामले में जौनपुर पुलिस की एक टीम निकिता सिंघानिया के घर पर पहुंची। एसपी के निर्देश पर सिटी कोतवाल मिथिलेश मिश्रा दल बल के साथ मौके पहुंचे। इस दौरान वहां मीडिया के साथ आम लोगों का भारी जमावड़ा लग गया।
यह भी पढ़ें |
Atul Subhash Suicide: निकिता की मां ने होटल में गुजारी रात, बचाव के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट का किया रुख
शहर कोतवाल मिथिलेश मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आत्महत्या की ये घटना बेंगलुरू में हुई है और पुलिस को भी मीडिया के माध्यम से इसका पता चला। उन्होंने कहा कि बेंगलुरू की घटना के आधार पर यहां कोई घटना-दुर्घटना न हो, इसलिये उन्हें यहां की कानून व्यवस्था को संभालने का जिम्मा दिया गया है। हालांकि इस दौरान शहर कोतवाल मिथिलेश मिश्रा कई सवालों का जवाब टाल गये।
बता दें कि अतुल सुभाष बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला था और 2019 में उसकी उत्तर प्रदेश के जौनपुर की निकिता सिंघानिया संग शादी हुई थी। उनका एक बेटा भी है। शादी के कुछ समय बाद दोनों में अनबन शुरू हो गई। निकिता ने 2022 में सुभाष के खिलाफ कोर्ट में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था। निकिता यहीं नहीं रुकी, उसने सुभाष के खिलाफ एक के बाद एक कुल 8 केस दर्ज करवाए। आरोप है कि निकिता सेटलमेंट के लिए सुभाष से मोटा पैसा मांग रही थीं।
यह भी पढ़ें |
Jaunpur: पुलिस मुठभेड़ में 3 गो तस्कर गिरफ्तार, बिहार ले जा रहे थे गोवंश
सुभाष ने हताश होकर सोमवार 9 दिसंबर को एक सुसाइड नोट लिखकर और एक वीडियो जारी करने के बाद फंदे से लटककर मौत को गले लगा लिया। इस सुसाइड ने कई सवाल पैदा कर दिये हैं।