Uttarakhand: महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरि की खास मुलाकात चर्चाओं में, अवैध कब्जे के खिलाफ बड़ा संदेश

डीएन ब्यूरो

महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरि की अनुपमा रावत संग मुलाकात के सियासी मायने टटोले जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने जौनसार-बाबर से अवैध कब्जे की लड़ाई के बाद बड़ा संदेश दे दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरि
महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरि


हरिद्वार: उत्तराखंड की राजनीति में हलचल तेज हो गई है! जौनसार-बावर में अवैध कब्जों के खिलाफ जबरदस्त लड़ाई लड़कर लौटे वरिष्ठ महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरि अब हरिद्वार श्यामपुर बालाजी निवास पर पूर्व मुख्यमंत्री की हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत को आशीर्वाद देकर सुर्खियों में आ गए हैं।

राजनीतिक गलियारों में इस मुलाकात को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हो रही हैं। क्या यह सिर्फ एक साधारण मुलाकात थी, या फिर इसके पीछे कोई बड़ी रणनीति छिपी हुई है?

यह भी पढ़ें | Haridwar Accident: तेज रफ्तार कार 40 फीट गहरी खाई में गिरी, तीन लोग घायल

महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरि की अनुपमा रावत संग मुलाकात के सियासी मायने टटोले जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने जौनसार-बाबर से अवैध कब्जे की लड़ाई के बाद बड़ा संदेश दे दिया है।

जौनसार-बाबर में अवैध कब्जों के खिलाफ बिगुल

यह भी पढ़ें | पूर्व भाजपा विधायक की बेटी को आपत्तिजनक फोटो भेजकर ब्लैकमेल, फिल्म अभिनेत्री समेत दो पर मुकदमा दर्ज

महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरि हाल ही में जौनसार-बाबर में अवैध कब्जों के खिलाफ खुलकर मैदान में उतरे थे। वहां उन्होंने जमीन बचाने की जंग छेड़ी, जिससे कई रसूखदारों की नींद उड़ गई थी। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने खुद मोर्चा संभालते हुए प्रशासन से सीधी टक्कर ली, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

उनकी इस लड़ाई ने उन्हें एक नया जन नेता बना दिया और अब वह सिर्फ संत ही नहीं, यह पूर्व से ही हिंदू हितों के रक्षक के रूप में भी देखे जाते रहे हैं।










संबंधित समाचार