राजकीय बालिका विद्यालय का प्राचार्य छात्राओं के साथ अश्लील हरकत के आरोप में निलंबित
हरियाणा के जींद जिले में एक राजकीय बालिका विद्यालय के प्राचार्य को छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है तथा इस मामले की जांच के लिए एक समिति गठित कर दी गयी है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
चंडीगढ़: हरियाणा के जींद जिले में एक राजकीय बालिका विद्यालय के प्राचार्य को छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है तथा इस मामले की जांच के लिए एक समिति गठित कर दी गयी है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि दरअसल छात्राओं के एक समूह ने हाल ही में कथित रूप से प्रधानमंत्री कार्यालय और राष्ट्रीय महिला आयोग को पत्र भेजकर अपनी व्यथा का जिक्र किया था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा सरकार ने 27 अक्टूबर को प्राचार्य को निलंबित कर दिया और आरोपों की जांच के लिए एक समिति गठित कर दी। समिति की अगुवाई क्षेत्र के अनुमंडल मजिस्ट्रेट करेंगे ।
जींद के उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी और जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी भी उस समिति का हिस्सा होंगे और समिति आरोपों की जांच के बाद रिपोर्ट सौंपेगी।
यह भी पढ़ें |
जींद में सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत
रजा ने कहा, ‘‘आरोपों की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए मैंने जांच समिति गठित करने का आदेश दिया।’’
छात्राओं के आरोपों की प्रकृति के बारे में पूछे जाने पर रजा ने कहा कि छात्राओं ने आरोप लगाया है कि प्राचार्य उनसे‘अश्लील हरकतें ’ किया करते हैं।
जींद के अतिरिक्त उपायुक्त हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा, ‘‘ छात्राओं की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए आरोपी प्राचार्य को निलंबित कर दिया गया। ’’
वशिष्ठ ने कहा कि आरोपी को उसके पद से निलंबित कर दिया गया है क्योंकि ‘आरोप बड़े गंभीर हैं।’
यह भी पढ़ें |
हरियाणा में जाट आरक्षण आंदोलन का 17वां दिन
उन्होंने कहा कि आरोपों की जांच की जाएगी और जांच के आधार पर आगे के कदम के बारे में निर्णय लिया जाएगा।
सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय और महिला आयोग को भेजे पत्रों में छात्राओं ने आरोप लगाया है कि आरोपी उन्हें अपने कार्यालय में बुलाकर उनके साथ अश्लील हरकतें करता था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्राचार्य इस हरकत के बारे में किसी को बताने पर छात्राओं को प्रैक्टिकल परीक्षा में फेल कर देने की धमकी देता था।
सूत्रों के अनुसार, छात्राओं ने कहा है कि यदि दिल्ली या चंडीगढ़ से उच्चाधिकारी उनसे मिलने आते हैं तो वे प्राचार्य के बारे में हर बात बताने को तैयार हैं।