रायबरेली: अस्पताल का लाइसेंस रद्द, डॉक्टर समेत तीन पर FIR, जानिये पूरा मामला

डीएन संवाददाता

प्रसव के दौरान लापरवाही के चलते हुए जच्चा की मौत के मामले में आरोपी हॉस्पिटल के संचालक व डॉक्टर को दोषी पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कार्रवाई करते हुए अस्पताल का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गंगोत्री हॉस्पिटल का लाइसेंस रद्द
गंगोत्री हॉस्पिटल का लाइसेंस रद्द


रायबरेली: प्रसव के दौरान लापरवाही के चलते हुए जच्चा की मौत के मामले में आरोपी ओम गंगोत्री हॉस्पिटल (Om Gangotri Hospital) के संचालक व डॉक्टर (Doctor) को दोषी पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की तरफ से कार्रवाई करते हुए अस्पताल का लाइसेंस निलंबित (Licence Cancelled) कर दिया गया है।

रायबरेली पुलिस (Rae Bareilly Police) ने इस मामले में मृतका (Deceased) के पति की तहरीर पर अस्पताल संचालक, डॉक्टर व आशा बहू पर गंभीर धाराओं में मुकदमा (FIR) भी दर्ज किया था।

सीएमओ को सौंपी गई थी जांच रिपोर्ट

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने बताया कि शासन के निर्देश पर सीएमओ (CMO) डॉक्टर वीरेंद्र सिंह (Dr Virendra Singh) ने जांच टीम गठित की थी। एसीएमओ डॉक्टर अरविंद कुमार की टीम ने जांच कर सीएमओ को जांच सौंपी थी। रिपोर्ट के आधार पर ओम गंगोत्री हॉस्पिटल का लाइसेंस निलंबित किया गया है।

यह भी पढ़ें | Accident in Rae Bareli: कंटेनर ने मारी कार को टक्कर, एक महिला की मौत, 3 घायल

आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर

वहीं जानकारी मिली है कि अभी तक अस्पताल संचालक, डॉक्टर व आशा बहु को पुलिस की पकड़ से दूर हैं। मामला डीह थाना क्षेत्र के मटियारी चौराहे पर स्थित ओम गंगोत्री हॉस्पिटल का है।

डिलीवरी नार्मल करने का दावा

गौरतलब है कि पीड़ित अनिल कुमार पुत्र रामलखन निवासी ग्राम बीरपुर मजरे बरावां पोस्ट परशदेपुर ने बताया कि वह गर्भवती पत्नी संजू देवी की डिलवरी सुरक्षित तरीके से हो जाये, इसके लिये परेशान था। उसने गांव की आशा बहु को बुला करके दिखवाया तो उन्होंने बोला गंगोत्री हॉस्पिटल ले चल के दिखा दो। जिसके बाद वह पत्नी को गंगोत्री हॉस्पिटल (परशदेपुर) ले गया। वहाँ डॉक्टर ने देखने के बाद जाँच करके बताया डिलीवरी नार्मल हो जायेगी।

यह भी पढ़ें | रायबरेली: मंदिर के चढ़ावे को लेकर 16 लाख रुपये में उठा ठेका, जानें पूरा मामला

कुछ समय बीतने के बाद डॉक्टर दबाव बनाते हुए बोले कि ऑपरेशन करने से जज्चा बच्चा दोनों सुरक्षित रहेंगे। जिसके लिए 25 हजार रुपये जमा करना पड़ेगा। पीड़ित के पास 15 हजार रुपये ही थे जिसको उसने जमा कर दिया।

पेशाब की नली को किया ब्लॉक

पीड़ित ने डॉक्टर से बोला कि शेष पैसे सुबह जमा कर देगा। इसके बाद ऑपरेशन किया गया, जिसके बाद उसकी पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया। आपरेशन के बाद संजू देवी की हालत गंभीर होती चली गयी। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे पत्नी को लखनऊ ले जाने के लिए बोला। उन्होंने अपने माध्यम से उसे लखनऊ भिजवाया। लखनऊ में डॉक्टर ने बताया कि आपरेशन करते समय प्रसूता के पेशाब की नली को ब्लॉक कर दिया गया था। पेशाब की नली ब्लॉक हो जाने के कारण शरीर में इन्फेक्शन बहुत तेजी से फैल गया है, जिससे महिला की जान बचाना बेहद मुश्किल है। लखनऊ में कुछ दिन इलाज के बाद पीड़ित महिला की पत्नी संजू देवी की मृत्यु हो गई।










संबंधित समाचार