Priyanka Gandhi Oath: प्रियंका के लिए फोटोग्राफर बने राहुल गांधी, सीढ़ियों पर रोककर लीं तस्वीरें

डीएन ब्यूरो

प्रियंका गांधी के शपथ ग्रहण से पहले संसद भवन के बाहर आज एक बड़ा प्यारा नजारा देखने को मिला, जहां सासंद राहुल गाधी अपनी बहन के लिए फोटोग्राफर बन गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सोशल मीडिया फोटो
सोशल मीडिया फोटो


नई दिल्ली: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने गुरूवार को लोकसभा सांसद के रूप में शपथ ली। वायनाड से चुनाव जीतीं प्रियंका गांधी ने संविधान की किताब हाथ में लेकर शपथ ली। वहीं संसद भवन में राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा की एक खूबसूरत बॉन्डिंग देखने को मिली। 

प्रियंका के लिए फोटोग्राफर बने राहुल 

प्रियंका शपथ लेने के लिए जब संसद भवन की सीढ़ियां चढ़ रही थीं, तभी राहुल ने उन्हें अचानक रोक दिया। इस बीच राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका के लिए फोटोग्राफर बन गए।

यह भी पढ़ें | Viral Video: बाबा रामदेव ने पिया गधी का दूध, टेस्ट कर गिनाए जमकर फायदे

राहुल ने खींची तस्वीरें 

राहुल ने मुस्कुराते हुए कहा, "रुको, रुको, मुझे एक फोटो लेनी है।" ये सुनकर प्रियंका हैरान होकर रुक गईं। फिर राहुल ने जेब से अपना मोबाइल निकाला और अपनी बहन की तस्वीरें खींची।

यह मजेदार और प्यारा लम्हा देखकर वहां मौजूद सांसद भी हंसने लगे। भाई-बहन के इस खूबसूरत पल ने हर किसी का दिल जीत लिया।

यह भी पढ़ें | VIDEO: गोरखपुर में देखिये कैसे आग का गोला बनी सड़क पर दौड़ती कार

भारी मतों से प्रियंका ने दर्ज की थी जीत 

बता दें कि प्रियंका गांधी लंबे समय से राजनीति में सक्रिय रहीं, लेकिन पहली बार वायनाड से चुनाव जीतकर वह लोकसभा पहुंची हैं। प्रियंका ने 4.1 लाख से अधिक वोटों के भारी अंतर से उपचुनाव में जीत दर्ज की थी। 










संबंधित समाचार