Viral Video: बाबा रामदेव ने पिया गधी का दूध, टेस्ट कर गिनाए जमकर फायदे
योगगुरु बाबा रामदेव सोशल मीडिया पर छा गए हैं, जिसकी वजह उनका गधी के दूध का न सिर्फ पीना है, बल्कि जमकर बखान करना भी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
हरिद्वार: योगगुरु बाबा रामदेव की एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें बाबा रामदेव ने सबके सामने गधी का दूध निकाला और फिर पीकर इसके फायदे भी गिनाए। बाबा रामदेव ने अपने एक्स हैंडल पर यह वीडियो शेयर भी किया है।
गधी के दूध के गिनाए फायदे
यह भी पढ़ें |
Priyanka Gandhi Oath: प्रियंका के लिए फोटोग्राफर बने राहुल गांधी, सीढ़ियों पर रोककर लीं तस्वीरें
इस वीडियो में रामदेव को यह कहते सुना जा सकता है कि 'मैंने अपने जीवन में पहली बार गधी का दूध निकाला है। मैं इससे पहले गाय, बकरी, भेड़ और ऊंटनी का दूध निकाल चुका हूं। यह गधी बहुत शरीफ है। इसका दूध सुपर टॉनिक है और यह सुपर कास्मेटिक का काम करता है। इसका बच्चा बेचारा मुझे झांक ही रहा है। सोच रहा होगा कि इसकी मां आज बाबा जी के हत्थे चढ़ गई है। पूरा ही दूध निकाल कर मानेगा।'
रामदेव बाबा ने पिया गधी का दूध
यह भी पढ़ें |
Viral Video: ट्रेन में महंगा सामान बेचना कैटरिंग कंपनी को पड़ा भारी, लगा एक लाख का जुर्माना
बाबा रामदेव ने कहा कि इस गधी का हम सम्मान करना चाहते हैं। यहां मौजूद सभी लोग इसके लिए ताली बजाएं। गधी का दूध पीकर रामदेव बोले सच में यह बहुत टेस्टी है। मैं मजाक नहीं कर रहा हूं। गधी का दूध गाय समेत अन्य दुधारू पशुओं से ज्यादा स्वादिष्ट है। यह पेट के लिए लाभदायी होता है।
बाबा रामदेव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी मिले-जुले कमेंट किए हैं।