भरत सिंह की खीचड़ को लोकसभा से बर्खास्तगी मांग, जानिये क्या है मामला

डीएन ब्यूरो

कोटा जिले की सांगोद विधानसभा सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति की गई टिप्पणी के लिए झुंझुनूं से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़ की लोकसभा से बर्खास्त करने की मांग की है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

विधायक भरत सिंह कुंदनपुर (फाइल फोटो)
विधायक भरत सिंह कुंदनपुर (फाइल फोटो)


कोटा: राजस्थान में पूर्व मंत्री एवं कोटा जिले की सांगोद विधानसभा सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति की गई टिप्पणी के लिए झुंझुनूं से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़ की लोकसभा से बर्खास्त करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें | राजस्थान में कांग्रेस विधायक ने सीएम गहलोत को लिखा पत्र, पायलट से जुड़ने को लेकर कही ये बात

 सिंह ने आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविद को भेजे पत्र में कहा कि श्री खीचड़ का महात्मा गांधी पर देश के एक अन्य राष्ट्र महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की हत्या कराने का आरोप गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है और उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार किया जाना चाहिए

यह भी पढ़ें | कांग्रेस का अपने विधायकों के साथ 'वन टू वन' अभियान जारी, जानिये इसके मायने

और यह राष्ट्रीय हित में होगा कि इस तरह की टिप्पणी करने पर इस सांसद की लोकसभा की सदस्यता को तुरंत प्रभाव से समाप्त कर दिया जाना चाहिए। (वार्ता)










संबंधित समाचार