Raebareli Accident: सड़क हादसे में गई रेलवे अंडरपास में कार्यरत युवक की जान, जानिये कैसे हुआ हादसा
रायबरेली के बछरावां में रेलवे अंडरपास के काम में लगे दो युवक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: जनपद के बछरावां कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को सड़क हादसा में एक युवक की मौत हो गई वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। स्थानीय लोगों ने दोनों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया वहां पर डॉक्टर द्वारा परीक्षण करने के बाद एक को मृत्यु घोषित कर दिया गया है। दूसरे की हालत नाजुक देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बछरावां थाना क्षेत्र के कनावा मोड़ गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दोनों युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गए।
यह भी पढ़ें |
Accident in Raebareli: रायबरेली के बुजुर्ग की खड़े-खड़े जानिये कैसे हुई मौत
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां पर डॉक्टर ने एक युवक पंकज सिंह पुत्र स्व. राम सिंह निवासी जनपद बलिया को परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे की हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक रेलवे अंडरपास में कार्यरत थे।ये बलिया के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही अग्रिम कार्यवाही भी शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें |
Raebareli: ग्रामीणों ने संदिग्ध व्यक्ति को चोर समझकर पकड़ा, पुलिस ने की पूछताछ