रायबरेली: शादी समारोह में बधाई के नाम पर लूट रहे हैं नकली किन्नर
रायबरेली में शादी समारोह में नकली किनर बनकर ठगने का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: शादी कार्यक्रम में बधाई लेने पहुंची एक किन्नर के कारण हंगामा हो गया। बताया गया कि महिला किन्नर के साथ उसके बच्चे भी आये थे। जब अन्य किन्नरों को बुलाकर उसकी शिनाख्त हुई तो पता चला कि वह किन्नर नही बल्कि सामान्य महिला है और उसके बच्चे भी हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला महाराजगंज थाना क्षेत्र का है जहाँ शादियों के सीजन में नकली किन्नर आकर बधाई के नाम पर लोगों को ठग रहे हैं।
जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के जमादार का पुरवा मजरे बावन बुजुर्ग बल्ला में एक शादी का कार्यक्रम चल रहा था। जिसमें सुखराली उर्फ मटरू पुत्र नासिर, शमसुन निशा और दो अज्ञात लोग नकली किन्नर का भेष बदलकर बधाई देने लगे और पैसे की मांग भी करने लगे। तभी ग्रामीणों को शक हुआ तो इलाके की चर्चित किन्नर अंगूरी किन्नर को बुलाया गया। जब तक अंगूरी किन्नर मौके पर पहुंचती तब तक नकली किन्नर वहां से भाग निकली।
यह भी पढ़ें |
Raebareli: विधानसभा घेराव करने जा रहे कांग्रेसियों को लखनऊ-रायबरेली बॉर्डर पर रोका
जानकारी मिली कि समसुन निशा महिला और इसके पति सुबरती के बच्चे भी हैं। जो फर्जी तरीके से लोगों से बधाई मांगने आयी थी।
वहीं अंगूरी किन्नर ने बताया कि इससे पहले भी दो-तीन बार नकली किन्नरों को रंगे हाथों पकड़ा भी गया था।
उसने बताया कि नकली किंनर जान से मारने की धमकी भी देते हैं।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: रायबरेली में बीच रोड पर पलटा ट्रक, लगा भीषण जाम
पीड़ितों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाही करने की मांग की है।