रायबरेली में भिड़े मालगाड़ी और इंजन, लोको पायलट समेत दो घायल
यूपी के रायबरेली में ऊंचाहार परियोजना के संयंत्र क्षेत्र में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। परियोजना में कोयला उतारकर जा रही मालगाड़ी के ट्रैक पर सामने से रेल इंजन आ गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली:(Raebareli) विद्युत तापीय परियोजना में कोयला उतारकर वापस जा रही मालगाड़ी (Goods Train) के ट्रैक पर सामने से खाली रेल इंजन (Train Engine) आ गया। नतीजा मालगाड़ी व ट्रेन का इंजन आमने-सामने से टकराते हुए रेलवे ट्रैक (Train Accident) से नीचे उतर गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना में लोको पायलट समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आवासीय परिसर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
संयंत्र क्षेत्र में स्थित कोल हैंडलिंग प्लांट में सोमवार की देर शाम झारखंड प्रांत के कोयला खदानों से एक मालगाड़ी परियोजना में कोयले की आपूर्ति लेकर आई थी। रात तक इस मालगाड़ी से कोयले की अनलोडिंग परियोजना के कोल हैंडलिंग प्लांट में होती रही। रात करीब दस बजे यह मालगाड़ी परियोजना से वापस अपने गन्तव्य की ओर रवाना हुई। मालगाड़ी का इंजन पीछे लगा हुआ था, जिसे करीब चार किलोमीटर आगे अरखा रेलवे स्टेशन पर सीधा होना था।
यह भी पढ़ें |
Aurangabad Train Accident: औरंगाबाद में दर्दनाक हादसा, प्रवासी मजदूरों को मालगाड़ी ने रौंदा
रेल इंजन पटरी से उतरा
मालगाड़ी जैसे ही परियोजना से रवाना हुई, तभी सामने से इसी रेलवे ट्रैक पर अचानक एक रेल इंजन आ गया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, मालगाड़ी और रेल इंजन जोरदार आवाज के साथ आमने-सामने से टकरा गए। घटना में रेल इंजन पटरी से नीचे उतरकर गया और मालगाड़ी उसे धकेलते हुए आगे निकल गई। इस हादसे में इंजन का लोको पायलट और एक अन्य व्यक्ति घायल हुए है, जिन्हें एनटीपीसी के आवासीय परिसर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद मौके पर भगदड़ मच गई।
क्षेत्र को किया गया सील, सीआईएसएफ के जवान तैनात
यह भी पढ़ें |
Priyanka Gandhi: रायबरेली पहुंची प्रियंका गांधी ने हनुमान मंदिर में टेका मत्था, मिला ये बड़ा आशीर्वाद, देखिये खास VIDEO
सूचना पाकर तत्काल रेलवे और एनटीपीसी के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसी के साथ पूरे क्षेत्र को सील करते हुए सीआईएसएफ के जवानों को तैनात कर दिया गया है। जहां किसी के भी आवागमन पर रोक लगा दी गई है। इस हादसे में रेल इंजन और रेलवे ट्रैक को काफी नुकसान पहुंचा है। परियोजना की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। रेलवे ट्रैक के मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है।
प्रवक्ता ने दी जानकारी
प्रवक्ता ने फोन के माध्यम से जानकारी देते बताया कि रेल दुर्घटना बहुत बड़ी नहीं थी। इसमें मालगाड़ी के साथ डीजल इंजन की टक्कर नहीं हुई बल्कि दो डीजल इंजन एक ही पटरी पर गलती से आ गए थे जिस कारण एक इंजन डिरेल हो गया था। इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है। न ही कोई जान माल का नुकसान हुआ है। घटना रात की है। घटना के तुरंत बाद एनटीपीसी प्रशासन मौके पर पहुंच गया था और स्थिति को कंट्रोल कर लिया था। इस मामले में मौके पर इंजन को हटाया जा रहा है और रास्ते को दुरुस्त करने का प्रयास जारी है।