Raebareli Road Accident: लालगंज में ITBP वाहन और ई-रिक्शा की भीषण टक्कर, जानें कैसे हुई घटना
रायबरेली के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में आईटीबीपी वाहन की टक्कर से ई रिक्शा पर बैठी 3 सवारिया घायल हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: बुधवार शाम उत्तर प्रदेश के रायबरेली लालगंज कोतवाली क्षेत्र के चांदा गांव के पास आईटीबीपी के वाहन ने एक ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए। जहां पर डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। जिसमें ई रिक्शा चालक और दो अन्य सवारियां घायल हो गई हैं।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in Raebareli: रायबरेली में भीषण सड़क हादसा, 4 की दर्दनाक मौत, 8 घायल
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, मौके पर मौजूद आईटीबीपी के जवानों ने तत्काल घायलों का प्राथमिक उपचार किया। उन्होंने एंबुलेंस बुलाकर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। ई-रिक्शा चालक की हालत गंभीर होने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
लालगंज सीएससी अस्पताल में तैनात डॉक्टर कुमार विमल ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार किया। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुटी गई।
यह भी पढ़ें |
Rabareli Road Accident: रायबरेली में बड़ा सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत कई घायल, देखिये कैसे हुआ हादसा
यह घटना तब हुई जब ई-रिक्शा सवारी को बैठाकर कस्बे से गांव की ओर जा रहा था। इस दौरान ई-रिक्शा में चालक पंकज सिंह चौहान, मेरुई गांव की भानुमती और उनके दो बच्चे मौजूद थे। बच्चों की पहचान वंश 5 वर्ष और श्रेयांशी 13 वर्ष के रूप में हुई है।