राहुल गांधी ने भागलपुर रैली में पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा- कांग्रेस सरकार बनी तो पूरे होंगे ये काम

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार के भागलपुर में कहा, 'जैसे ही INDIA गठबंधन की सरकार आएगी हम अग्निवीर योजना खत्म कर देंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पीएम मोदी पर बोला हमला
पीएम मोदी पर बोला हमला


बिहार: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज बिहार पहुंचे, जहां उन्होंने भागलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जैसे ही INDIA गठबंधन की सरकार आएगी हम अग्निवीर योजना खत्म कर देंगे। हिन्दुस्तान को दो तरह के शहीद नहीं चाहिए।

यह भी पढ़ें | राहुल गांधी बोले- केंद्र की दमनकारी नीतियों का शिकार बनती जा रही है मनरेगा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राहुल गांधी ने आगे कहा कि शहीद का दर्ज़ा सबको मिले, पेंशन सबको मिले, कैंटीन सबको मिले...GST को हम बदलेंगे। एक टैक्स होगा, कम से कम टैक्स होगा। आशा और आंगनवाड़ी वर्कर्स का वेतन हम दोगुणा करेंगे। जनसभा में राहुल गांधी ने भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस संविधान पर हमला कर रहे हैं तथा विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' इसकी रक्षा करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग बात करते हैं, इतनी सीटें आएंगी, उतनी सीटें आएंगी, लेकिन मैं कहता हूं- एनडीए को 150 से ज्यादा सीट नहीं आएगी। 

यह भी पढ़ें | PM मोदी के संबोधन पर राहुल गांधी ने दी अपनी प्रतिक्रिया, बताया किस विषय पर चाहेंगे सुनना










संबंधित समाचार