Jaipur: बारिश से जयपुर की गलियों में आई बाढ़, खड़े-खड़े बह रहे लोग

डीएन ब्यूरो

राजस्थान की राजधानी जयपुर में जोरदार बारिश के चलते कई इलाके पानी में डूबे हुए हैं। सड़को पर खड़े लोग पानी में बह रह हैं। पढ़ें पूरी खबर..

जयपुर में भारी बारिश
जयपुर में भारी बारिश


जयपुरः बीते कई दिनों से हो रही मुसलाधार बारिश ने जयपुर की सड़कों को डूबो दिया है। इस साल बारिश ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए  हैं। पानी का बहाव इतना तेज है की लोग खड़े-खड़े ही पानी में बह जा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: बिहार में अगले दो दिनों में इन राज्यों में तेज बारिश की चेतावनी, बिजली गिरने का अलर्ट जारी

यह भी पढ़ें | Rain in Rajasthan: राजस्‍थान में कई जगहों पर भारी बारिश, जानिये ये अपडेट

जयपुर में आज सुबह मूसलाधार बारिश से सड़कों पर पानी भर गया और जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। सुबह करीब पांच बजे शुरु हुई बारिश दोपहर करीब बारह बजे तक जमकर बरसी और शहर में पानी पानी कर दिया। इससे शहर के नीचले इलाकों में दो-तीन फुट तक पानी भर गया और सड़कें दरिया बन गई। मूसलाधार बारिश के कारण कई लोग अपने घर से नहीं निकल पाये और जो निकले वे जगह जगह भरे पानी में फंस गये। कई वाहन खराब होकर सड़क पर खड़े नजर आए।

डाइनामाइट न्यूज़ की हर खबर अब टेलीग्राम पर

शहर के चारदीवारी में चौड़ा रास्ता, चांदपौल सहित कई इलाकें पानी से जलमग्न हो गए, जिसमें कार और अन्य वाहन डूबे नजर आए। शहर में आरटीओ ऑफिस, रोडवेज मुख्यालय, रेलवे डीआरएम ऑफिस, खासा कोठी, सर्किट हाउस, हाथी गांव, जल महल के सामने का क्षेत्र, मालवीयनगर, मानसरोवर, अजमेर रोड़, सीकर रोड़, चौमू पुलिया, झोटवाड़ा में खातीपुरा पुलिया के पास और कुमावत कॉलोनी सित कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई।

यह भी पढ़ें | Weather Update: राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश, कई जगहों पर ओलावृष्टि, जानिये मौसम का ताजा हाल










संबंधित समाचार