जोधपुर में हंसता- खेलता परिवार कैसे मिट्टी में जिंदा हुआ दफन, जानें मौत का भयावह मंजर

डीएन ब्यूरो

जोधपुर जिले दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक हंसता- खेलता परिवार की तीन लोगों की मौत से हड़कंप मच गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर..

दर्दनाक हादसा
दर्दनाक हादसा


जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहां फलौदी इलाके में एक तेज रफ्तार डंपर ने सामने से आ रही स्विफ्ट कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि कार में बैठे पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हैं। फिलहाल तीनों मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं घायलों का इलाज जारी है।

हादसे के चलते तेज धमाका

घटना फलौदी के चाबा गांव की है। हादसे के चलते तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जहां कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला गया। जानकारी के मुताबिक कार में बैठे लोग जैसलमेर से जोधपुर जा रहे थे, इसी दौरान ये पूरा हादसा हुआ। इस घटना में हनुमानगढ़ के सरकारी क्लर्क अजय कुमार, बीकानेर के गणेशाराम चौधरी और उनकी पत्नी ममता चौधरी की मौत हो गई। जबकि एक छोटा बच्चा और बीकानेर के गिरधारीराम घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें | Crime News: शराब पार्टी के बाद गाली.. फिर दोस्तों ने किया ये हाल, जांच में जुटी पुलिस

डंपर का चालक मौके से फरार 

जानकारी के मुताबिक बता दें कि ये हादसा इतना खतरनाक था कि हादसे के तुरंत बाद तीन लोगों की मौत हो गई। घायलों की हालत भी काफी गंभीर थी। हालांकि, उन्हें समय रहते अस्पताल पहुंचाकर उपचार दिया गया। हादसे के बाद डंपर का चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। 

शवों का पोस्टमार्टम 

यह भी पढ़ें | हे भगवान! कलयुगी बाप का खौफनाक रूप देख हो जाएंगे दंग, जानें अपने ही 5 माह बेटी के साथ किया ये हाल

पुलिस के अनुसार हादसे में घायल गिरधारी राम को उपचार के लिए जोधपुर रेफर किया गया है। घटना के दौरान आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे के दौरान हुए तेज धमाके की आवाज 300 से 400 मीटर दूर तक सुनाई दी। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। फिलहाल परिजनों की मौजूदगी में शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।










संबंधित समाचार