Crime News: राजस्थान में युवा कांग्रेस नेता की बेरहमी से हत्या, जानिये पूरी खौफनाक वारदात

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के धौलपुर जिले में युवा कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह की बेरहमी से पिटाई के बाद मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

युवा कांग्रेस के नेता भूपेंद्र सिंह
युवा कांग्रेस के नेता भूपेंद्र सिंह


धौलपुर: राजस्थान के धौलपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना समाने आई। जब युवा कांग्रेस के नेता भूपेंद्र सिंह की कुछ लोगों ने बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उनकी मौत हो गई। 

डाइनामाइट नयूज़ संवाददाता के अनुसार, यह घटना राजाखेड़ा पंचायत समिति के पास हुई, जहां कुछ अज्ञात लोगों ने मंगलवार शाम को भूपेंद्र सिंह को घेरकर उन पर हमला किया। हमले के बाद, गंभीर रूप से घायल भूपेंद्र को पास के सरकारी अस्पताल में भेजा गया, लेकिन उनकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें आगरा के एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया। दुर्भाग्यवश, वहां इलाज के दौरान बुधवार शाम को भूपेंद्र सिंह ने अंतिम सांस ली। 

मृतक के पिता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराया केस

घटना के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है और मृतक के पिता ने कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस को संदेह है कि यह हमला किसी पुरानी रंजिश के चलते हुआ हो सकता है, हालांकि इस बात की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। 

यह भी पढ़ें | हे भगवान! कलयुगी बाप का खौफनाक रूप देख हो जाएंगे दंग, जानें अपने ही 5 माह बेटी के साथ किया ये हाल

एसएचओ का बयान

एसएचओ ने घटना के बारे में बताया कि यह मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ हो सकता है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और हत्या की सही वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

एसएचओ ने यह भी आश्वासन दिया कि दोषियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और उन्हें सजा दिलाई जाएगी। पुलिस इस हत्या के पीछे के कारणों और हमलावरों की पहचान कर रही है। 

अशोक गहलोत ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा

यह भी पढ़ें | Raebareli News: अदालत ने दुष्कर्मी चाचा को सुनाई ये सजा, जानिये हैरान करने वाला मामला

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने इस हत्या की निंदा करते हुए प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है। 

गहलोत ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, लेकिन वर्तमान सरकार ने इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। 










संबंधित समाचार