राजस्थान चुनावः इन बूथों पर अभी तक नहीं पड़ा एक भी वोट.. मतदान का बहिष्कार
राजस्थान में विधानसभा की कुल 200 में से 199 सीटों के लिए मतदान जारी है। लेकिन यहां एक बूथ पर मतदाता वोटिंग का विरोध कर रहे हैं जिस वजह से यहं अब तक एक भी वोट नहीं पड़ा है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
जयपुरः राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए सुबह से मतदान जारी है। यहां विधानसभा की कुल 200 सीटों में 199 सीटों के लिए मतदाता मतदान कर रहे हैं। रामगढ़ विधानसभा सीट पर बसपा प्रत्याशी के निधन के कारण इस सीट पर मतदान स्थगित कर दिया गया है। राज्य में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों से चुनाव करवाया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः राजस्थान विधानसभा चुनाव: 11 बजे तक 21.89 प्रतिशत वोटिंग
A 90-year-old man arrives at polling booth no. 104 in Sardarpura constituency of Jodhpur district to cast his vote. #RajasthanElections2018 pic.twitter.com/qIu3HDA3YQ
यह भी पढ़ें | Rajasthan: अवैध शराब की 101 पेटी बरामद, तीन व्यक्ति गिरफ्तार
— ANI (@ANI) December 7, 2018
राज्य में वैर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बारोली के ग्राम नगला धवला अटारीपुरा के लोगों ने मतदान केंद्र 147 पर वोटिंग का बहिष्कार किया है। जिस वजह से सुबह से अब तक यहां एक भी वोट नहीं पड़ा है। ग्रामीणों का आरोप है कि यहां के प्रतिनिधि ने विकास के नाम पर क्षेत्रीय लोगों से धोखा किया है। गांव में मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है जिस वजह से मतदान का बहिष्कार किया जा रहा है। वहीं भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ पर भी मतदान का बहिष्कार किया जा रा है।
यह भी पढ़ेंः विधानसभा चुनाव: कड़ी सुरक्षा के बीच राजस्थान में वोटिंग जारी
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत
#Rajasthan CM Vasundhara Raje on Sharad Yadav's remark 'Vasundhara (Raje) ko aaram do, thak gayi hain, bahut moti ho gayi hain': To set an example for future it's important that EC takes cognisance of this kind of language. I actually feel insulted&I think even women are insulted pic.twitter.com/dNCO0QLTDX
— ANI (@ANI) December 7, 2018
यहां बूथ संख्या 136 पर मतदान के लिए कोई भी मतदाता नहीं पहुंचा है जिस वजह से सुबह से ही यहां सन्नाट पसरा हुआ है। यहां भी ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में बुनियादी सुविधाओं का अकाल पड़ा हुआ है जिस वजह से ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार करने का मन बनाया है। ग्रामीणों का कहना है कि इससे सरकार को पता चलेगा कि सिर्फ वोट की राजनीति से नहीं बल्कि धरातल पर विकास कार्यों से मतदाता को अपने प्रतिनिधि को वोट डालने में खुशी होती है न कि झूठे वादे करने से।