Rajasthan Budget 2023: सीएम गहलोत ने विधानसभा में पढ़ा पुराने साल का बजट, मंत्री ने टोका, विपक्ष का जबरदस्त हंगामा
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने तीसरे कार्यकाल के आखिरी बजट पेश करने के दौरान एक बड़ी गलती कर दी। सीएम गहलोत ने विधानसभा में पुराना बजट पढ़ दिया, जिसके बाद विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने गुरूवार को मुख्यमंत्री के रूप में अपने तीसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश कर रहे हैं। लेकिन बजट पेश करने के दौरान विधानसबा में उन्होंने आज एक बड़ी भूल कर दी। सीएम अशोक गहलोत ने बजट पेश करते समय विधानसभा में पुराना बजट पढ़ दिया, हालांकि साथी मंत्री महेश जोशी ने उन्हें बीचे में ही रोक दिया लेकिन इसके बाद विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया।
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत
दरअसल सीएम गहलोत ने विधानसभा में सुबह 11 बजे बजट भाषण पढ़ना शुरू किया। इस दौरान गहलोत खुद बजट पढ़ते पढ़ते अटक गए। मनरेगा की 125 दिन शहरी रोजगार गारंटी योजना की जानकारी बजट में आते ही गलती का ऐहसास हुआ कि सीएम ने पिछले बजट को पढ़ दिया है।
सीएम गहलोत ने विधानसभा में पुराना बजट पढना शुरू किया तो उनके साथी मंत्री महेश जोशी ने उन्हें बीचे में ही रोक दिया। इसके चलते सदन में भारी हंगामा होने लगा। इसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।
यह भी पढ़ें |
गहलोत ने भाजपा नेताओं को राजस्थान सरकार के कामकाज पर बोलने की चुनौती दी
बजट को लेकर कैसे और कहां गलती हुई है, इसकी जांच की जा रही है।