Rajasthan: राजस्थान में तेल संकट और पेट्रोल पम्प संचालकों की हड़ताल पर जानिये ये बड़ा अपडेट

डीएन ब्यूरो

राजस्थान समेत जनपद के लोगों को अगले कुछ दिनों तक पेट्रोल-डीजल की समस्या से जूझना पड़ सकता है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पेट्रोल पम्प संचालक करेंगे  हड़ताल
पेट्रोल पम्प संचालक करेंगे हड़ताल


भीलवाड़ा: राजस्थान समेत जनपद के लोगों को अगले कुछ दिनों तक पेट्रोल-डीजल की समस्या से जूझना पड़ सकता है। शनिवार रात 12 बजे के बाद प्रदेश भर के पेट्रोल पंप बंद रहेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक वैट में कटौती और कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर पेट्रोल पंप संचालकों में सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है और शनिवार रात 12 बजे से 12 मार्च तक प्रदेशभर में पेट्रोल पंप बद कर हड़ताल पर जाने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें | राजस्थान के भीलवाड़ा में 406 सालों से चली आ रही नाहर नृत्‍य देखने के लिए उमड़ी भीड़, जाने क्या है इसकी विशेषता

यह भी पढ़ें: राजस्थान में 10 मार्च से गहरा सकता है पेट्रोल-डीजल का संकट, जानिये ये बड़ी वजह

डीजल पंप संचालकों ने कहा कि वे 10 मार्च से हड़ताल पर रहेंग। इस दौरान 11 मार्च को जयपुर में सचिवालय का घेराव भी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें | भीलवाड़ा: सालों बाद बनी सड़क खोल रही प्रशासन की पोल, दो महीने बाद ही होने लगी हालत दुरुस्त

राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भाटी ने कहा- राजस्थान में बढ़े हुए वेट की वजह से पेट्रोल पंप संचालकों को लगातार घाटा हो रहा है।










संबंधित समाचार