राजनाथ सिंह ने मलेशिया में एचएएल के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कुआलालंपुर में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
कुआलालंपुर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कुआलालंपुर में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इससे भारत और मलेशिया के बीच रक्षा उद्योग साझेदारी प्रगाढ़ होगी।
सिंह के कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘एक बड़ी रक्षा निर्यात संपर्क गतिविधि के तौर पर मलेशिया के कुआलालंपुर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में एचएएल का पहला क्षेत्रीय विपणन कार्यालय खोला गया। यह क्षेत्रीय कार्यालय दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्र के लिए काम करेगा और रक्षा क्षेत्र के अन्य सार्वजनिक उपक्रमों को भी ऑर्डर दिलाने में सहायक होगा।’’
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह केंद्र व्यापक दक्षिण-पूर्व एशियाई क्षेत्र के साथ एचएएल की भागीदारी के केंद्र के रूप में भी काम करेगा और अन्य भारतीय रक्षा सार्वजनिक उपक्रमों के लिए एक खिड़की के रूप में कार्य करेगा।
यह भी पढ़ें |
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मलेशिया में रामकृष्ण मिशन समेत इस खास मंदिर की यात्रा की, जानिये ये बड़ी बात
बयान के अनुसार सिंह इस समय मलेशिया की यात्रा पर हैं जहां भारतीय मूल के लोगों की संख्या दुनिया में दूसरी सर्वाधिक है और प्रवासी भारतीय समुदाय भी बड़ी संख्या में रहता है।
बयान में कहा गया कि रक्षा निर्यात को भारतीय रक्षा उद्योग के सतत विकास का महत्वपूर्ण स्तंभ बताते हुए सिंह ने 11 जुलाई को कुआलालंपुर में एचएएल के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया।
भारतीय रक्षा मंत्री के कार्यालय ने कार्यक्रम की तस्वीरें भी साझा कीं।
मलेशिया ने एचएएल द्वारा विनिर्मित तेजस लड़ाकू विमानों की खरीद में रुचि दिखाई है।
यह भी पढ़ें |
राजनाथ ने लड़ाकू विमान तेजस में भरी उड़ान
सिंह ने कार्यक्रमों में भारतीय मूल के लोगों से बातचीत की।
उन्होंने पेटालिंग जया में रामकृष्ण मिशन का भी दौरा किया और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवंबर 2015 में अनावृत किया था।