SC ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ अर्जी पर तत्काल सुनवाई से किया इंकार

डीएन ब्यूरो

सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ वाली अर्जी पर आज बुधवार को अर्जेंट सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल


नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल  को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। दरअसल केजरीवाल की लीगल टीम ने बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी, लेकिन SC ने केजरीवाल की अर्जी पर तत्काल सुनवाई के लिए इंकार कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार केजरीवाल की लीगल टीम ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ  HC के फैसले को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

यह भी पढ़ें | राम मंदिर केस: सुनवाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा बयान, CJI ने कहा मध्‍यस्‍थता से नहीं बनी बात

SC ने कहा कि  केजरीवाल की अर्जी पर तत्काल सुनवाई नहीं होगी। उन्हें अगले हफ्ते तक इंतजार करना होगा। सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल बेंच नहीं बनेगी। ऐसे में सोमवार से पहले सुनवाई होने की गुंजाईश नहीं है।

गौरतलब है कि दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में केजरीवाल की गिरफ्तारी और न्यायिक हिरासत को जायज ठहराया है। केजरीवाल की ना सिर्फ याचिका खारिज कर दी गई है, बल्कि कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया है कि जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने जो सबूत दिए हैं, वो पुख्ता हैं। 

यह भी पढ़ें | Electoral Bonds: चुनावी चंदे पर SBI को फिर फटकार, सुप्रीम कोर्ट ने दी डेडलाइन, पूछा- अधूरी जानकारी क्यों दी?

फिलहाल, केजरीवाल का रास्ता आसान नहीं है और मुश्किलें बढ़ना तय माना जा रहा है।










संबंधित समाचार