वरिष्ठ पत्रकार रमन हितकारी की पुस्तक 'आशियाना मैकराबर्टगंज' का दिल्ली में भव्य विमोचन, जुटे दिग्गज
राजधानी के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में बुधवार को टीवी पत्रकार रमन हितकारी की पुस्तक 'आशियाना मैकराबर्टगंज' का विमोचन किया गया। देखिये डाइनामाइट न्यूज़ की ये खास रिपोर्ट
नई दिल्ली: लेखक, कवि और टीवी के जाने-माने पत्रकार रमन हितकारी की पुस्तक आशियाना मैकराबर्टगंज का विमोचन दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में बुधवार को किया गया।
पुस्तक का विमोचन जाने माने इतिहासकार प्रोफेसर पुष्पेश पंत ने किया। इस खास मौके पर मंच पर बिहार के पूर्व मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण, कवयित्री अनामिका तथा अमिताभ श्रीवास्तव मौजूद रहे।
पुस्तक के लेखक रमन हितकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में कहा कि रचना में मैकराबर्टगंज के उस आशियाने का जिक्र है जिसमें संयुक्त परिवार के बीच उनके बचपन से जवानी तक की यादों का सफर है।
यह भी पढ़ें |
Delhi Polls: AAP की तीसरी लिस्ट जारी, पढ़िये बागी कैलाश गहलोत की सीट पर किसे दिया टिकट?
प्रोफेसर पुष्पेश पंत ने कहा कि रमन हितकारी मेरे शिष्य ही नही, मेरे अनुज भी हैं और हमारे परिवार का तीन पीढियों का साथ है।
साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित कवयित्री अनामिका ने कहा कि लेखक ने पुस्तक में रिश्तों की यादों के ऐसे दिये जलाये है जिनके उजाले में स्थान बोध के साथ-साथ काल बोध भी होता है।
वरिष्ठ पत्रकार रेहान फ़ज़ल ने कहा कि कॉलेज के समय से रमन को मैंने जाना है।
यह भी पढ़ें |
Delhi Polls: दिल्ली विधानसभा चुनाव पर आयोग ने की बैठक, जानिये कब बजेगा चुनावी बिगुल
समारोह में दूरदर्शन की महानिदेशक कंचन प्रसाद, पीआईबी के पूर्व प्रधान महानिदेशक सत्येन्द्र प्रकाश, वरिष्ठ पत्रकार वीरेन्द्र मिश्र, शंभुनाथ शुक्ला, अमिताभ श्रीवास्तव, प्रोफेसर मलय नीरव, आशुतोष सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन दूरदर्शन की पूर्व एंकर रजनी सेन ने किया। इस पुस्तक को अनामिका पब्लिशर्स एण्ड डिस्ट्रीब्यूटर्स, नई दिल्ली ने प्रकाशित किया है।