यूपीपीसीएल पीएफ घोटाले में कपिल और धीरज वधावन को इलाहाबाद हाई कोर्ट से राहत, जानिये ये अपडेट

डीएन ब्यूरो

पीठ ने मुख्य रूप से इस आधार पर आदेश पारित किया कि मामले की सुनवाई अभी तक शुरू नहीं हुई है, जबकि दोनों आरोपी 26 मई, 2020 से जेल में हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

यूपीपीसीएल पीएफ घोटाले में कोर्ट ने सुनाया फैसला
यूपीपीसीएल पीएफ घोटाले में कोर्ट ने सुनाया फैसला


लखनऊ: इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने शुक्रवार उत्तर प्रदेश ऊर्जा निगम लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के कर्मचारियों की सामान्य भविष्य निधि (जीपीएफ) और भविष्य निधि (पीएफ) के धन को दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (डीएचएफएल) में निवेश कर करोड़ों का घोटाला करने के आरोपी डीएचएफएल के निदेशक धीरज वधावन व सीएमडी कपिल वधावन की जमानत याचिकाएं मंजूर कर लीं।

पीठ ने मुख्य रूप से इस आधार पर आदेश पारित किया कि मामले की सुनवाई अभी तक शुरू नहीं हुई है, जबकि दोनों आरोपी 26 मई, 2020 से जेल में हैं।

यह भी पढ़ें | मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, शाही ईदगाह परिसर के सर्वे को मंजूरी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी की खंडपीठ ने दोनों आरोपियों द्वारा दायर अलग-अलग जमानत याचिकाओं पर यह फैसला सुनाया है।

याचिकाकर्ताओं की ओर से मुख्य रूप से दलील दी गई थी कि मामले के अन्य अभियुक्तों को जमानत मिल चुकी है।

यह भी पढ़ें | Love Jihad: लव जिहाद को लेकर इलाहाबाद हाइकोर्ट से लगा भाजपा सरकारों को तगड़ा झटका

उन्होंने कहा कि सीबीआई मामले की जांच पूरी करके आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है, लिहाजा अभियुक्त किसी भी तरह से जांच को प्रभावित नहीं कर सकते।










संबंधित समाचार