Road Accident in Fatehpur: रोडवेज बस ने बाइक को मारी टक्कर, दो भाइयों समेत 3 गंभीर

डीएन संवाददाता

फतेहपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा बायपास के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

फतेहपुर में सड़क हादसा
फतेहपुर में सड़क हादसा


फतेहपुर: जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा बायपास के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। रोडवेज बस ने तेज रफ्तार बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दो सगे भाइयों समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसे में विजय प्रकाश (45) और मनोज कुमार (35), पुत्र चंद्र भान, गंभीर रूप से घायल हुए हैं। तीसरे घायल की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और सवार डिवाइडर से टकरा गए।  

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: नशे में धुत कार चालक ने बाइक को मारी टक्कर, 4 लोग घायल

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। एक घायल की हालत नाजुक होने के चलते उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।  हादसे के बाद रोडवेज बस को रोक लिया गया और यात्रियों को दूसरे वाहन से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।  

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह 
कोतवाली प्रभारी के अनुसार, हादसे के समय बाइक पर तीन लोग सवार थे और वाहन काफी तेज गति से चल रहा था। मामले की जांच जारी है और घायलों के परिजनों की तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें | Road Accident in Fatehpur: रोडवेज बस ने स्कूल बस में मारी टक्कर, बस पलटी, कई बच्चे घायल

यह हादसा फतेहपुर में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की गंभीर स्थिति को दर्शाता है। प्रशासन लगातार सड़क सुरक्षा और जागरूकता अभियान चला रहा है, लेकिन बावजूद इसके दुर्घटनाओं में कमी नहीं आ रही है।










संबंधित समाचार