मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, शादी-समारोह से लौट रही बस के पलटने से 1 की मौत, 45 लोग जख्मी

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक बड़ा सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक लोग की मौत हो गई है जबकि 45 लोग जख्मी हो गये हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें कैसे हुआ यह हादसा।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


उमरिया: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में गुरुवार को एक बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां एक शादी-समारोह से लौट रही एक बस के पलट जाने से एक लोग की मौत हो गई है जबकि 45 लोग जख्मी हो गये हैं।

यह भी पढ़ें | Road Accident in Telangana: तेलंगाना में बड़ा सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस पलटी

घटना के बारे में बात करते हुए अमरपुर पुलिस चौकी प्रभारी सुन्द्रेश सिंह मराबी ने कहा कि अमरपुर पुलिस चौकी इलाके में महरोई मोड़ पर तेज गति से जा रही एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। इस हादसे में बस में सवार राम बाई गुप्ता (65) की मौत हो गई , जबकि 45 अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 20 से 25 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें | Road Accident: दो भीषण सड़क हादसे और 5 लोगों की मौत, जानें पूरा मामला

बताया जा रहा है कि बस में सवार लोग शहडोल जिले के गोपारू गांव के निवासी हैं और वे सतना से दुल्हन लेकर लौट रहे थे। खबरों के मुताबिक हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया और फिलहाल उसकी तलाश जारी है।










संबंधित समाचार