Road Accident: देश में स्पीड का कहर जारी, बस की चपेट में आने से योग शिक्षक की मौत
जयपुर के विश्वकर्मा थाना क्षेत्र में एक योग शिक्षक रविवार सुबह एक तेज रफ्तार बस की चपेट में आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
जयपुर: जयपुर के विश्वकर्मा थाना क्षेत्र में एक योग शिक्षक रविवार सुबह एक तेज रफ्तार बस की चपेट में आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाना प्रभारी नारायण सिंह ने बताया कि हादसा उस समय हुआ, जब योग शिक्षक नरेंद्र कुमार गौतम (58) अंबाबाड़ी में अपने योग केंद्र जा रहे थे।
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत
सिंह के मुताबिक, विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बस ने सड़क के डिवाइडर को तोड़ते हुए गौतम को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सिंह ने बताया कि घटना के बाद बस चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग गया। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बस पर पथराव कर उसकी खिड़की के शीशे क्षतिग्रस्त कर दिए।
यह भी पढ़ें |
Rajasthan: दौसा में भीषण हादसा, रेलवे ओवरब्रिज से गिरी बस, चार की मौत, 27 घायल
सिंह के अनुसार, गौतम के शव को पोस्टमार्टम के लिए कांवटिया पुलिस थाने भेज दिया गया है।