पाकिस्तान से नेपाल के खाते में भेजे 50 लाख रुपए भारत में डिस्ट्रीब्यूट हुए, पूर्णिया के 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार, इंटरनेशल कनेक्शन की पड़ताल
बिहार के पूर्णिया जिले में साइबर धोखाधड़ी के एक मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले में साइबर धोखाधड़ी के एक मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद ने कहा कि ये गिरफ्तारियां साइबर धोखाधड़ी मामले की जांच के दौरान जलालगढ़ इलाके से की गईं।
यह भी पढ़ें |
चीन समेत तीन पड़ोसियों संग सीमा पर भारी तनाव, भारत की विदेश नीति की असली परीक्षा का वक्त
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान अररिया जिले के रहने वाले सुशील, शाहनवाज और शकीम के रूप में की गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘शुरुआती जांच में पता चला है कि सुशील, शाहनवाज और शकीम के पाकिस्तान के आकाओं से संबंध हैं। भारत में पैसा भेजने के लिए उनके पाकिस्तानी आकाओं द्वारा नेपाल मार्ग का उपयोग किया जाता है। ’’
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: एसएसबी ने 113 बोरी कनाडियन मटर के साथ में एक को दबोचा
पुलिस ने आरोपियों के पास से कई बैंकों के डेबिट और क्रेडिट कार्ड बरामद किए हैं। इसके अलावा आरोपियों के पास से छह मोबाइल फोन, 96,000 रुपये की बेहिसाब नकदी और चार पहिया एक वाहन जब्त किया गया है।