SAIL Recruitment: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया में जॉब का सुनहरा मौका, इन पदों पर करें अप्लाई
सेल में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है। सेल ने दुर्गापुर स्टील प्लांट (DSP) में विभिन्न विभागों में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और योग्य उम्मीदवार (sail.co.in) की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
पदों की संख्या
इस भर्ती के जरिए कुल 12 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
आवेदन तिथि
यदि आप इन पदों पर काम करने की इच्छा रखते हैं तो आप 21 फरवरी तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
TTE और अटेंडेंट की यात्री के साथ बर्बरता, फर्श पे लिटाकर गर्दन पर बैठकर बेल्ट से पीटा। वीडियो वायरल
आयु सीमा
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 69 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 6 फरवरी 2025 को विज्ञापन प्रकाशन के दिन के आधार पर की जाएगी।
पात्रता
एसएआईएल में विभिन्न पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए, साथ ही एमसीएच प्लास्टिक सर्जरी/प्लास्टिक एंड रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी की डिग्री भी आवश्यक है। अन्य पदों के लिए एमबीबीएस के साथ संबंधित विषय में पीजी डिप्लोमा/डिग्री होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें |
Gyanesh Kumar: मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने संभाला पदभार, जानिए उनके बारे में
ऐसे करें आवेदन
सेल के इन पदों के लिए जो भी आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। प्रत्येक दिन अधिकतम 60 प्रारंभिक जांच किए गए उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जाएगा।