लखनऊ: गांधी जयंती पर सपा कार्यकर्ताओं ने बापू को किया याद

डीएन संवाददाता

गांधी जयंती पर सपा प्रदेश मुख्यालय में गांधी जी के द्वारा देश की आजादी में किये गये योगदान को याद किया गया। इस अवसर पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव, सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी समेत कई अन्य नेता मौजूद रहे।

पूर्व सीएम अखिलेश यादव और अन्य नेता
पूर्व सीएम अखिलेश यादव और अन्य नेता


लखनऊ: आज पूरे देश में 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा हैं। इस अवसर पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव, सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी समेत कई अन्य नेता सपा प्रदेश मुख्यालय में मौजूद रहे। पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जैसा महान व्यक्तित्व शायद ही किसी अन्य शख्सियत का रहा होगा।

यह भी पढ़ें | आजादी की लड़ाई में योगदान न देने वाले लोग असली देश विरोधी, पढ़ें पूरा बयान

इस अवसर के दौरान उन्होनें बताया कि हम लोग महात्मा गांधी के आजादी की लड़ाई में किये गये योगदानों के कारण ही खुली हवा में सांस ले रहे हैं। इस मौके पर सपा के आगामी 5 अक्टूबर को आगरा में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन के तैयारियों की समीक्षा की गई।

यह भी पढ़ें | लखनऊ: सीएम योगी ने बापू को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी










संबंधित समाचार